ग्वालियर 6 फरवरी। ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक में आज बैजाताल वोट क्लब की वोटिंग की दरे बढ़ाने के प्रस्ताव की चर्चा हुई. चर्चा में बेजाताल में गन्दगी का मुद्दा भी उठाया गया. इस दौरान पार्षद अपर्णा पाटील ने कहा कि बैजाताल गंदगी से भरा हुआ है। वहाँ काई जमी हुई है. ताल के पानी में बदबू आती है। छोटे-छोटे बच्चे यदि उसे पानी में वोटिंग करेंगे तो उन्हें बीमारी होने का खतरा रहेगा। पार्षद ने मांग की कि ताल की सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। वहां होने वाली टूट-फूट को भी ठीक किया जाए।
पार्षद मोहित जाट ने विषय पर बोलते हुए कहा कि बैजाताल में इतनी बदबू आती है कि वहां खड़े होना मुश्किल होता है। नगर निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए मोहित जाट ने कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर लूट खसोट हो रही है। बाद मे सभी पार्षदो की सर्वसम्मति से बैजाताल की वोटिंग की रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया।
अन्य खबर
सिंधिया के संरक्षण वाली संस्था मराठा बोर्डिंग के सभा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी में हाथापाई
भिंड कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक
उदंड जागीरदारों को पढ़ाने के लिए सिंधिया स्कूल की स्थापना की गई : इतिहासकार निलेश करकरे