May 29, 2025

The Citizen Time

News Website

महाकुम्भ में भगदड़, शाही स्नान रोका

प्रयागराज 29 जनवरी। प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा हादसा हो गया है। मंगलवार की रात 1बजे संगम घाट पर भगदड़ मच गई। इस घटना में अभी तक 17 लोगों की मौत की सूचना है। बड़ी संख्‍या में लोग घायल हुए हैं। यह हादसा अत्‍यधिक भीड़ के चलते हुआ। अचानक मची भगदड़ से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ हुई इसमें 17 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को महाकुंभ नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौनी अमावस्या वाले अमृत स्नान को भारी भीड़ के चलते शैव अखाड़ों ने रोक दिया है। महानिर्वाणी और निरंजनी अखाड़े के साधु संत एवं नागा संन्यासी स्नान को नहीं निकले। हजारों की संख्या में नागा संन्यासी छावनी में ही मौजूद हैं। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है भारी भीड़ के चलते स्नान को रोका गया है। अगर स्थिति ठीक हुई तभी अखाड़े स्नान को निकलेंगे।


About Post Author

Categories