मुरेना 2 फरवरी। मुरैना में आयोजित रोटरी मेडिकल मिशन राहत-2 के अन्तर्गत आज जौरा में स्क्रीनिंग कैम्प सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय जितेंद्र माहेश्वरी जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कैंप में 2079 मरीज़ों का परीक्षण कर 320 मरीज़ों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज चिन्हित किया गया।
शिविर में विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज़िलाधीश अंकित अस्थाना, प्रधान ज़िला न्यायाधीश संगीता मदान, ज़िला न्यायाधीश (विजिलेंस) जगदीश शर्मा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ,रोटरी के डिस्टिक गवर्नर प्रदीप पराशर, रोटरी के पूर्व प्रांतपाल भूपेन्द्र जैन, सीएमएचओ पदमेश उपाध्याय, जौरा नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी, डॉ रवि माहेश्वरी, कैलाश मित्तल, आशुतोष माहेश्वरी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगढ़ उपस्थित थे।
रोटरी क्लब ग्वालियर के रोहित जैन व उदित चतुर्वेदी तथा रोटरी क्लब मुरेना के अध्यक्ष चैतन्य कुलश्रेष्ठ, डॉ राकेश अग्रवाल, अतुल माहेश्वरी, रवि गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, प्रमोद कुलश्रेष्ठ भी शिविर में उपस्थित थे।


अन्य खबर
सिंधिया के संरक्षण वाली संस्था मराठा बोर्डिंग के सभा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी में हाथापाई
भिंड कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक
उदंड जागीरदारों को पढ़ाने के लिए सिंधिया स्कूल की स्थापना की गई : इतिहासकार निलेश करकरे