पुस्तकों के मूल्यों को लेकर भी नाराज दिखे अभिभावक
ग्वालियर 22 मार्च। ग्वालियर व्यापार मेले के शिल्प बाजार परिसर में आज पुस्तक मेला लगा। इस मेले में जिला प्रशासन ने सभी बुक सेलर को एक जगह एकत्रित कर अपने-अपने स्टोर लगाने के लिए निर्देशित किया है। प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि स्कूल संचालक और बुक सेलर मिलकर किताब, ड्रेस व स्टेशनरी को महंगे दाम में बेचकर अभिभावकों को ठग रहे हैं।
आज दोपहर द सिटीजन टाइम ने मेले का दौरा किया तब पूछताछ केंद्र पर कई अभिभावक शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज कराई कि सेंट पॉल और कार्मेल कान्वेंट की किताबें उपलब्ध नहीं है। कई अभिभावक बगैर किताबें खरीदें लौट गए। जब वहां मौजूद अधिकारियों से इस बारे में जाना तो उन्होंने कहा कि आज मेला शुरू हुआ है। दुकान अभी लग रही हैं। जिन वेंडर्स पर किताबें उपलब्ध नहीं उन्हें नोटिस दिया जाएगा। जब अधिकारियों से पूछा कि किताब व स्टेशनरी के डिस्काउंट पर कोई आदेश जारी हुआ है तो उनका जवाब था कि डिस्काउंट को लेकर कोई आदेश नहीं है। अभिभावकों से जब ऑन कैमरा बात करनी चाहिए तो उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि हमें अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ना है आप तो खबर छाप दोगे हमारी दुश्मनी हो जाएगी।

फोटो : अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करते अभिभावक
अन्य खबर
मंत्री नारायण सिंह का प्रवीण पाठक पर तंज कहां- पूर्व विधायक पाठक ने सिर्फ ‘नेता नहीं बेटा’ के बोर्ड लगाए
रामकृष्ण मिशन के सचिव को डिजिटल अरेस्ट कर 2.52 करोड़ रुपये ठगे
सिंधिया शासकों द्वारा निर्मित भेलशे वाली माता मंदिर शासन की अनदेखी के कारण हुआ जीर्णशीर्ण