May 29, 2025

The Citizen Time

News Website

मंत्री नारायण सिंह का प्रवीण पाठक पर तंज कहां- पूर्व विधायक पाठक ने सिर्फ ‘नेता नहीं बेटा’ के बोर्ड लगाए

मंत्री का दावा – दक्षिण में 17 करोड़ से अधिक के काम कराये

ग्वालियर 19 अप्रैल। आज ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-41 छत्री बाजार में विकास कार्यो के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने सभा को संबोधित करते हुए तंज कसा कि यहाँ से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रवीण पाठक ने सिर्फ ‘नेता नहीं बेटा’ के बोर्ड लगाए हैं। पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में किसी भी वार्ड में कोई भी काम नहीं कराया।

श्री कुशवाह ने दावा किया कि उन्होंने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 2 करोड रुपए की आर्थिक सहायता के चेक बाटे हैं। 6 करोड़ के चेक मुख्यमंत्री राहत कोष से बड़ी बीमारियों के लिए दिलाए हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 17 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ख़र्च की है।

श्री कुशवाह ने बताया कि छत्री बाजार की सब्जी मंडी अब स्मार्ट मंडी बनेगी यहां बिल्डिंग बनाकर नीचे पार्किंग और ऊपर सब्जी की मंडी की दुकान बनेगी, यह मंडी हुजरात मंडी की तर्ज पर बनाई जाएगी।

कार्यक्रम में पार्षद मोहित जाट पार्षद संजीव पोतनीस सहित कई भाजपा नेता और आमजन मौजूद थे।

वीडियो : ग्वालियर दक्षिण विधान सभा वार्ड 41 के भूमि पूजन के कार्यक्रम को सम्भोधित करते मंत्री नारायण सिंह कुशवाह

About Post Author

Categories