May 29, 2025

The Citizen Time

News Website

मराठी भाषी क्रिकेट स्पर्धा-2025

मराठा वॉरियर्स व जिजाऊ चैलेंजर्स विजयी

ग्वालियर 9 फरवरी मराठी खेल आयोजन समिति द्वारा दिनांक 09 फरवरी रविवार को समाज के लोगों में खेल भावना जागृत करने की दृष्टि से छत्री मैदान परिसर में किया गया । प्रथम बार आयोजित की गई प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग से 4 एवं महिला वर्ग से 2 टीमों ने भाग लिया मैच का आगाज कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवेक नारायण शेजवलकर पूर्व सांसद ने बैटिंग तथा अतुल तारे समूह संपादक स्वदेश ने बॉलिंग कर किया मैच के दौरान विवेक खेड़कर अतिरिक्त महाअधिवक्ता म.प्र.शासन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंपायर की भूमिका में किरण कल्याणकर,हेमा रांझणगांवकर, समीर टट्टू, विजय मोघे, राजेन्द्र टेंबे विशेष रूप से उपस्थित थे। बाबा पुरोहित, रवि पाटणकर, प्रांशु शेजवलकर का सानिध्य भी खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ। विजयी टीम मराठा वॉरियर्स के कैप्टन रवि गरुड़ ने एवं जिजाऊ चैलेंजर्स की कप्तान प्रेक्षा नाईक को गरिमा उपाध्याय निदेशक श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार एवं आनंद भानपुरकर के हाथ से प्रदान की गई।इस कार्यक्रम का आयोजन समिति के प्रमुख रवि कल्याणकर, गौरव नाईक, प्रसन्न नाईक,सचिन गोठनकर,गिरीश तारे,भूषण नारले, योगेश रेवड़ीकर,मोहन मुसलगांवकर,दीपक देव एवं मिताक्षर जेयुरकर थे

About Post Author

Categories