December 30, 2025

The Citizen Time

News Website

छत्री बाजार सब्जी मंडी में डेढ़ सौ चबूतरों से पांच सौ रूपये की अवैध वसूली हो रही हैं: पार्षद मोहित जाट

सुभाष एंपोरियम का चार लाख टैक्स साढे तीन लाख में कैसे सेटल हो गया ?

ग्वालियर 6 फरवरी। नगर निगम की परिषद बैठक के दौरान वार्ड- 41 के भाजपा पार्षद ने नगर निगम के राजस्व कर संग्राहक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया।

पार्षद मोहित जाट ने परिषद के बैठक के दौरान सभापति मनोज तोमर व नगर निगम के आयुक्त संघ प्रिय के सामने कर संग्राहक भारत सिंह गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र के छत्री बाजार सब्जी मंडी में एक सौ पचास सब्जी बेचने वालों के चबूतरे हैं। उन सभी से कर संग्राहक द्वारा पांच सौ की अवैध वसूली हो रही है। श्री जाट ने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं। उन्होंने अपने फोन पर एक ठेले वाले का पेटीएम ट्रांजैक्शन सभापति को दिखाया। श्री जाट ने कहा कि चावड़ी बाजार स्थित सुभाष एंपोरियम का चार लाख का संपत्ति कर तीन लाख पचास हजार जमा कराया गया है। यह कैसे हुआ ? कहीं ना कहीं गड़बड़ तो हो रही है। उन्होंने कर संग्रह को हटाकर जांच कराने की मांग की है।

नगर निगम परिषद् में आरोप लगाते भाजपा पार्षद मोहित जाट

About Post Author

Categories