सुभाष एंपोरियम का चार लाख टैक्स साढे तीन लाख में कैसे सेटल हो गया ?
ग्वालियर 6 फरवरी। नगर निगम की परिषद बैठक के दौरान वार्ड- 41 के भाजपा पार्षद ने नगर निगम के राजस्व कर संग्राहक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया।
पार्षद मोहित जाट ने परिषद के बैठक के दौरान सभापति मनोज तोमर व नगर निगम के आयुक्त संघ प्रिय के सामने कर संग्राहक भारत सिंह गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र के छत्री बाजार सब्जी मंडी में एक सौ पचास सब्जी बेचने वालों के चबूतरे हैं। उन सभी से कर संग्राहक द्वारा पांच सौ की अवैध वसूली हो रही है। श्री जाट ने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं। उन्होंने अपने फोन पर एक ठेले वाले का पेटीएम ट्रांजैक्शन सभापति को दिखाया। श्री जाट ने कहा कि चावड़ी बाजार स्थित सुभाष एंपोरियम का चार लाख का संपत्ति कर तीन लाख पचास हजार जमा कराया गया है। यह कैसे हुआ ? कहीं ना कहीं गड़बड़ तो हो रही है। उन्होंने कर संग्रह को हटाकर जांच कराने की मांग की है।
अन्य खबर
सिंधिया के संरक्षण वाली संस्था मराठा बोर्डिंग के सभा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी में हाथापाई
भिंड कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक
उदंड जागीरदारों को पढ़ाने के लिए सिंधिया स्कूल की स्थापना की गई : इतिहासकार निलेश करकरे