May 29, 2025

The Citizen Time

News Website

xr:d:DAF17ZZj3gY:19,j:3953445731462471014,t:23120318

कमलनाथ और अंकित यादव के संबंध है तो वह अपने पिता को टिकट दिला देता : कॉंग्रेस विधायक

भोपाल 13 मार्च। भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र के विधायक केशव देसाई ने हाल ही में ग्वालियर के एप्पल हॉस्पिटल संचालक अंकित यादव और अमित यादव पर विधानसभा में प्रश्न पूछने पर धमकी देने का आरोप लगाया था। विधायक ने विगत दिनों ग्वालियर में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाए।

आज भोपाल में विधानसभा सत्र से ग्वालियर लौट रहे विधायक केशव देसाई से www.thecitizentime.inने बात की। श्री देसाई ने एप्पल हॉस्पिटल प्रकरण,बजट और गोहद विधानसभा क्षेत्र की मांगों के बारे में चेतन मोरे से चर्चा की। देखिए वीडियो इंटरव्यू.

About Post Author

Categories