भोपाल 13 मार्च। भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र के विधायक केशव देसाई ने हाल ही में ग्वालियर के एप्पल हॉस्पिटल संचालक अंकित यादव और अमित यादव पर विधानसभा में प्रश्न पूछने पर धमकी देने का आरोप लगाया था। विधायक ने विगत दिनों ग्वालियर में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाए।
आज भोपाल में विधानसभा सत्र से ग्वालियर लौट रहे विधायक केशव देसाई से www.thecitizentime.inने बात की। श्री देसाई ने एप्पल हॉस्पिटल प्रकरण,बजट और गोहद विधानसभा क्षेत्र की मांगों के बारे में चेतन मोरे से चर्चा की। देखिए वीडियो इंटरव्यू.
अन्य खबर
मंत्री नारायण सिंह का प्रवीण पाठक पर तंज कहां- पूर्व विधायक पाठक ने सिर्फ ‘नेता नहीं बेटा’ के बोर्ड लगाए
रामकृष्ण मिशन के सचिव को डिजिटल अरेस्ट कर 2.52 करोड़ रुपये ठगे
सिंधिया शासकों द्वारा निर्मित भेलशे वाली माता मंदिर शासन की अनदेखी के कारण हुआ जीर्णशीर्ण