भोपाल 19 जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है। उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश में बहुचर्चित व्यापम घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरे परिवार का नाम उछाला गया था। इस कारण मुझे बहुत कष्ट हुआ है। इस मामले की सीबीआई द्वारा जांच कराई जानी चाहिए क्योंकि उन्हें क्राइम ब्रांच की जांच पर भरोसा नहीं है।
उमा भारती का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल निर्वाचित हुए हैं। उमा भारती पहले भी सरकार और संगठन को कई मामलों पर आइना दिखाती रही है। शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने नदियों की सफाई और शराब बंदी को लेकर आंदोलन भी किया था। जिस कारण शिवराज सरकार की मुसीबतें बढ़ गई थी।
अन्य खबर
महाकुम्भ में भगदड़, शाही स्नान रोका
कांग्रेस की जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली आज, राहुल गांधी महू में करेंगे रैली और जनसभा
पूर्व जज रोहित आर्य संयोजक व इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहसंयोजक नियुक्त