ग्वालियर 6 जनवरी – जयेंद्रगंज स्थित होटल वोलगा के पास शिवोहम सेनेटरी वेयर के गोदाम में दोपहर तीन बजे आग लग गई। मौके पर दो फायर ब्रिगेडों ने आग पर काबू पाया। इंदरगंज थाना की पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें। यह बिल्डिंग नगर निगम पार्षद अनिल सांखला की बताई जा रही है। इस बिल्डिंग में सोहम सेनेटरी वेयर का गोदाम है। इतने बड़े गोदाम में कोई फायर सेफ्टी उपकरण उपलब्ध नहीं था। जिस कारण आग ने बड़ा रूप ले लिया।

अन्य खबर
सिंधिया के संरक्षण वाली संस्था मराठा बोर्डिंग के सभा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी में हाथापाई
भिंड कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक
उदंड जागीरदारों को पढ़ाने के लिए सिंधिया स्कूल की स्थापना की गई : इतिहासकार निलेश करकरे