भगवान विठ्ठल महाराज ने किया पालकी में शहर भ्रमण
देव उठनी ग्यारस पर भगवान विठ्ठल महाराज मंदिर खासगी बाजार द्वारा पालकी शोभा यात्रा मंगलवार को निकली गई यात्रा में मराठी समाज के शामिल हुए रस्ते में पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ यात्रा में बग्गी में भगवान की झलकियां बैंड शहनाई था विठ्ठल के भजन चल रहे थे , सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट के जयंत जपे ने बताया कि भगवान विठ्ठल महाराज की पालकी शोभा यात्रा विठ्ठल मंदिर पानी की टंकी से प्रारंभ होकर, महाराज बाड़ा, सराफा, पारखजी का बड़ा, दौलतगंज, गोरखी देवघर, दार्जिओली से मंदिर पहुंची यहां हरि कथाओर प्रसाद वितरण किया गया.
अन्य खबर
सिंधिया के संरक्षण वाली संस्था मराठा बोर्डिंग के सभा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी में हाथापाई
भिंड कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक
उदंड जागीरदारों को पढ़ाने के लिए सिंधिया स्कूल की स्थापना की गई : इतिहासकार निलेश करकरे