May 29, 2025

The Citizen Time

News Website

शिवपुरी में माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी

शिवपुरी 16 मार्च। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के बेतवा नदी पर बने माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई। इसमें तीन महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल सात लोग लापता हैं। आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है। रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम करीब 5 बजे नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार कई लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने आठ लोगों को बचा लिया। जबकि तीन महिलाओं और चार बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है। इन्हें बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।

About Post Author

Categories