शिवपुरी 16 मार्च। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के बेतवा नदी पर बने माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई। इसमें तीन महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल सात लोग लापता हैं। आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है। रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम करीब 5 बजे नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार कई लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने आठ लोगों को बचा लिया। जबकि तीन महिलाओं और चार बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है। इन्हें बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।
News Website
अन्य खबर
मंत्री नारायण सिंह का प्रवीण पाठक पर तंज कहां- पूर्व विधायक पाठक ने सिर्फ ‘नेता नहीं बेटा’ के बोर्ड लगाए
रामकृष्ण मिशन के सचिव को डिजिटल अरेस्ट कर 2.52 करोड़ रुपये ठगे
सिंधिया शासकों द्वारा निर्मित भेलशे वाली माता मंदिर शासन की अनदेखी के कारण हुआ जीर्णशीर्ण