ग्वालियर 15 नवंबर । एमडीपी फाउंडेशन ने कराया दो कन्याओं का विवाह
ग्वालियर 15 नवंबर। एमडीपी फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से कमजोर दो कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी लेते हुए दोनों का विवाह जयेंद्रगंज स्थित मराठा बोर्डिंग परिसर में संपन्न कराया। नव विवाहित दीक्षा एव प्रकाश,अनीता एव आयुष को आशीर्वाद देने। मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह,भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी,देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू,ग्वालियर हलचल के संपादक प्रदीप मांढरे,महाराष्ट्र क्षत्रिय हित चिंतक सभा के सचिव धर्मेंद्र गायकवाड, ट्रस्टी बाजीराव सुर्वे,पार्षद मोहित जाट,नवीन परांडे ,मयूर गर्ग, जीतू घुरर्या,मराठा युवा परिषद के प्रशांत इंग्ळे एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। एमडीपी फाउंडेशन के संयोजक गगन जाधव ने बताया कि वह तीसरी बार आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का विवाह कर रहे हैं उनकी संस्था एमडीपी फाउंडेशन लगातार समाज सेवा में जुटी रहती है वह रक्तदान,भोजन वितरण जैसे सामाजिक कार्यों में अग्रसर हैं।
विवाह समारोह में एमडीपी फाउंडेशन के सचिव सचिव प्रदीप पाराशर ने बताया कि वह आगे भी इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे। विवाह समारोह में एमडीपी फाउंडेशन के विशेष सहयोगी रवि गरुड़,सूरज राजपूत, रोहित तांबे ,संदीप कंदोई उपस्थित थे।
अन्य खबर
सिंधिया के संरक्षण वाली संस्था मराठा बोर्डिंग के सभा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी में हाथापाई
भिंड कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक
उदंड जागीरदारों को पढ़ाने के लिए सिंधिया स्कूल की स्थापना की गई : इतिहासकार निलेश करकरे