ग्वालियर- ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर शिवपुरी पनिहार नया गांव हाईवे में चेकिंग के दौरान सफेद एक्सयूवी क्रमांक MP07 चीजें 8206 मे अवैध हथियारों और मादक पदार्थों के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 15 अवैध पिस्टल और 20 ग्राम ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग बीस लाख रूपये है ।
ग्वालियर एसपी श्री अमित सांघी ने बताया कि आरोपी तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम विक्रम राणा बिजौली,राहुल राजावत काचमिल, बंटी लोधी, पुष्पेंद्र भदोरिया बाबा कपूर की दरगाह ,अमन सिंह थाना ग्वालियर ,शरद झा को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या लूट अवैध तस्करी के कई मामले पहले से दर्ज हैं। सभी आरोपियों पर थाना क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है एवं गिरोह के अन्य सप्लायर के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।


अन्य खबर
सिंधिया के संरक्षण वाली संस्था मराठा बोर्डिंग के सभा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी में हाथापाई
भिंड कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक
उदंड जागीरदारों को पढ़ाने के लिए सिंधिया स्कूल की स्थापना की गई : इतिहासकार निलेश करकरे