ग्वालियर 16 अप्रेल। ग्वालियर के ठाठीपुर स्थित रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सुदीप्तानंद से ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 2.52 करोड़ रुपए ठग लिए।
उन्हें ठगों ने नासिक पुलिस बनकर कॉल कर एक मनी लांड्रिंग के मामले का डर दिखा कर अलग-अलग खातों में कुल 2.52 करोड रुपए ट्रांसफर करा लिए पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह अपने आप में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने का बहुत बड़ा मामला सामने आया है। पहले भी रामकृष्ण मिशन के आश्रमों के पदाधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की जा चुकी है।
अन्य खबर
सिंधिया के संरक्षण वाली संस्था मराठा बोर्डिंग के सभा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी में हाथापाई
भिंड कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक
उदंड जागीरदारों को पढ़ाने के लिए सिंधिया स्कूल की स्थापना की गई : इतिहासकार निलेश करकरे