देवास 27 मार्च। उज्जैन की लोकायुक्त टीम ने देवास जिलें के सोनकच्छ विधुत विभाग के कार्यपालन यंत्री आनंद अहिरवार को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लिया. आरोपी चलती गाड़ी में फरियादी पुष्पराज सिंह से वाहन अटैचमेंट कराने के एवज में रिश्वत ली थी। लोकायुक्त पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और भोरासा टोल पर आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की।
वीडियो में आरोपी आनंद अहिरवार नीली हाफ शर्ट पहने आनंद अहिरवार दिखाई दे रहा है।
अन्य खबर
सिंधिया के संरक्षण वाली संस्था मराठा बोर्डिंग के सभा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी में हाथापाई
भिंड कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक
उदंड जागीरदारों को पढ़ाने के लिए सिंधिया स्कूल की स्थापना की गई : इतिहासकार निलेश करकरे