शिवपुरी 9 जनवरी . शिवपुरी के माधव नेशनल टाइगर रिजर्व में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पर्यटकों के लिए अनेक ऐतिहासिक सुविधाओं की शुरुआत की इस में 24 लाख रुपये की लागत की दो सफारी वाहन,टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा,रिजर्व में एक कैंटीन एवं सुवेनिर दुकान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी को टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जायेगा.

फोटो : सफारी वाहन कि पूजा करते केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
अन्य खबर
सिंधिया के संरक्षण वाली संस्था मराठा बोर्डिंग के सभा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी में हाथापाई
भिंड कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक
उदंड जागीरदारों को पढ़ाने के लिए सिंधिया स्कूल की स्थापना की गई : इतिहासकार निलेश करकरे